Friday, July 1, 2011

महगाई डायन से बचने के चंद रामबाण नुस्खे

आज हम जो नुस्खा बताने जा रहे है उसके लिए  कांग्रेसी बलागर और बलागिराओं से माफी. काहेकी तुलसी बाबा ने भे पहले ऐसों खुरापातियों की बंदना की ताकी उनका काम सुचारू ढंग से चल पाए . हां तो साहिबान मै महगाई से तुरत निदान की बात कर रहा हूँ. गर किसी को आपत्ति हो (हो तो ठेंगे से ) तो रत्ती भर पानी में चायपत्ती मिला कर बिना चीनी की चाय का पान कर ले सस्ते में चायपान से मूड ठीक हो जाएगा. तो मै मुद्दे पर आता हूँ.
१.मोटरसाइकिल की कीमत ४ लाख ,टाटा नैनो की कीमत 10 लाख और इसी अनुपात में गाडियों के दाम बढ़ा दिए जाय.
२. सिगरेट शराब गुटखा जैसे पदार्थों पर १००० गुना टैक्स आरोपित कर दिए जाय.
३.पेट्रोल की कीमते जब बढ़ती है तो उसका ४० परसेंट सरकारी खाते में जाता है वह ४० परसेंट रेडयूस कर दिया जाय.
४.संसद और विधानसभाओं की सुविधाओं में सहन सीमा तक कटौती की जाय.
५.मोबाइल सेट के दाम ५०० गुना किये जाय. 
६. सरकारी बीमार योजनाओं को तुरत बंद कर देना चाहिए. 
इनसे उत्पन्न आय तुरंत महगाई कमकरेगी. इसके साथ पर्यावरण और सामाजिक प्रदूषण भी कम होगा. 

झौवा  भर सुझाव के आगत के स्वागत में पलक पवाडे बिछाए...............सूर्यभान चौधरी 

2 comments:

  1. हा हा हा तोर सलाह बने हे भाइ एक सुझाव औ है अरीब मन के गला मसक दो झंझटे खतम एके बार मे

    ReplyDelete
  2. सरकारी बीमार योजनाओं को तुरत बंद कर देना चाहिए.

    ये बात बिलकुल सही हही है आपने,सुंदर आलेख,बधाई है।

    मार्कण्ड दवे।

    ReplyDelete